रायगढ़ 25 अगस्त। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसएन केसरी ने अभी जानकारी देते हुए बताया कि अभी 10 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। अभी जो 10 मरीज मिले हैं उनमें से सिंधी कॉलोनी से एक, जूटमिल एफसीआई गोदाम से एक, सोडेकेला पुसौर रायगढ़ से एक, मिट्ठू मुड़ा, हीरा नगर कालिंदी हाइट के बगल में एक, बापू नगर में एक, छोटे खैरा सारंगढ़ तहसील से एक, किरोड़ीमल नगर में एक, गंगा नर्सिंग होम में एक, कबीर चौक में एक, राजा पारा में एक पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।
RIG Breaking : रायगढ़ के इस नर्सिंग होम समेत जिले में फिर मिलें 10 कोरोना मरीज.. जाने कहाँ ?
