रायगढ़ 12 सितम्बर। घण्टे भर पहले 52 कोरोना मरीजों की रायगढ़ जिले में पुष्टि हुई थी तो वही अभी फिर से मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ में 11 मरीजों की पुष्टि हुई है।
अभी जो 11 पॉजिटिव मिले हैं उनमें से
- लाल टँकी में 01
- सिंधी कॉलोनी में 01
- जगन्नाथ पुरम कॉलोनी में 01
- विकास नगर में 01
- जयरामनगर में 01
- सोनूमुड़ा काली मंदिर के पास में 02
- महलोई पुसौर में 01
- माइक्रोबायोलॉजी लैब रायगढ़ में 01
- सिटी रायगढ़ में 01
- जीएमसी रायगढ़ में 01
देखें सूची