रायगढ़ 19 अगस्त। रायगढ़ में कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाना अब मुश्किल होता जा रहा है। कल रायगढ़ में 74 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है तो वही आज दोपहर तक 34 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। ताजा जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक अभी-अभी 25 कोरोना पॉजिटिव मरीज गए हैं यानी कि खबर लिखे जाने तक की स्थिति में रायगढ़ जिले में आज 40 सक्रिय कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। अभी के 25 पॉजिटिव मरीजों को मिलाकर आज कुल 65 लोगों को कोरोना ने अपना शिकार बना लिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एन केसरी के मुताबिक अभी जो 25 मरीज पाए गए हैं उनमें से बरमकेला में 02, तमनार बरभाठा चौक में 01, तमनार के पुलिस थाना में 01, तमनार के बीईओ आफिस में 03, बागबाड़ी,लिबरा में 01, सारंगढ़ तहसील के छोटे खैरा में 02, रनभाठा, पुसौर में 01, मोनेट प्लांट में 06, भजनडीपा,रायगढ़ में 03, बजरंगपारा, रायगढ़ में 02, पुसौर में 03 पाए गए हैं।
देखें सूची :