रायगढ़, 15 सितम्बर। रायगढ़ में कोरोना ने आतंक मचाया हुआ है। कोरोना के बढ़ते हुए आंकड़े से रायगढ़वासी हैरान व परेशान हो चुके हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले में 23 लोगों को कोरोना ने संक्रमित किया है। इससे पहले आज 38 लोगों को करवाने संक्रमित कर दिया है।
अभी के 23 पॉजिटिव को मिलाकर रायगढ़ जिले में खबर लिखे जाने तक 61 कोरोना मरीज आज सामने आ चुके हैं
अभी मिलें 23 लोगों की देखें सूची
- सरिया ब्लाक में एक
- पुसौर में एक
- लक्ष्मीपुर में एक
- विनोबा नगर में एक
- संजय नगर कोतरारोड में एक
- रामनिवास टॉकीज चौक में एक
- हंडी चौक में एक
- टीवी टावर दीनदयाल कॉलोनी में दो
- इंदिरा नगर में एक
- जीएमसी रायगढ़ में एक
- सिंचाई कॉलोनी हाउस नंबर 32 में चार
- मस्तागली दारोगापारा में तीन
- तराईमाल में एक
- मधुबन परा रायगढ़ में एक
- जूटमिल बांझीनपाली में तीन
