रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झारियापाली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब सुबह एक व्यक्ति का लाश संदिग्ध स्थिति में घर के सामने मिला । उक्त मामला हत्या है या कुछ और यह अभी पता नही चल पाया है घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुच कर मामले की जांच कर रही है ।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतक जयराम सिंह राठिया उम्र 36 वर्ष ग्राम झरियापाली का रहने वाला है शादीशुदा है परंतु परिवार मायके में रहते हैं। घर में अकेला रहता था बीती रात मृतक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब का सेवन किया हुआ था पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मृतक के चेहरे के नीचे मिला खून का निशान
मृतक का बॉडी जहा पर मिला है वहां मृतक के सर के नीचे से खून बहने का निशान है जिससे हत्या का आशंका जताया जा रहा है फिलहाल घरघोड़ा पुलिस हरेक एंगल से मामले की जांच कर रही है।