साल 2022 का मई महीना खत्म हो चुका है
अगले माह के पहले दिन कई बदलाव देखने को मिलते हैं
जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं
जो आपके दिनचर्या से जुड़ी हुई है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा
आपको 1000cc इंजन क्षमता वाली कारों के लिए ₹3416 खर्चा करना पड़ेगा, जो कि पहले ₹3221 था। वहीं 1500cc से अधिक के वाहनों का प्रीमियम ₹7897 कर दिया गया है जो पहले ₹7890 था ।
150cc से 350cc तक दोपहिया वाहनों के लिए बीमा का प्रीमियम ₹1336 होगा। वही 350cc से ज्यादा क्षमता वाले वाहनों के लिए प्रीमियम बढ़ाकर ₹2804 तय किया गया है।
SBI ने Home loan बेंचमार्क लेंडिंग रेट EBLR को 0.4 फीसदी बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है। जबकि RLLR 6.65 फीसदी से ज्यादा होगा।
SBI ने Home loan बेंचमार्क लेंडिंग रेट EBLR को 0.4 फीसदी बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है। जबकि RLLR 6.65 फीसदी से ज्यादा होगा।
आज 1 जून से गोल्ड हॉल मार्किंग का दूसरा चरण शुरू होगा। 32 नए जिलों के अधिकार क्षेत्र में 3 अतिरिक्त 20, 23 व 24 कैरेट सोने के आभूषण भी शामिल होंगे।
India Post Payment Bank चार्जेज में बढ़ोतरी
आधार से पेमेंट करने पर 15 जून से अब आपको अधिक चार्जेज देने पड़ेंगे। आधार के जरिए पेमेंट करने पर पहला तीन पेमेंट फ्री होगा इसके बाद आपको चार्ज देना पड़ेगा।
आधार से पेमेंट करने पर 15 जून से अब आपको अधिक चार्जेज देने पड़ेंगे। आधार के जरिए पेमेंट करने पर पहला तीन पेमेंट फ्री होगा इसके बाद आपको चार्ज देना पड़ेगा।