Raigarh News

बॉर्डर पार करने से पहले गौ तस्करों को पकड़ा! 7 गिरफ्तार! 39 गौ वंशो को आज़ाद कर भेजा गया गौठान!

रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा पुलिस ने सात गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 39 गोवंशों को आजाद कर गौठान भेजा गया है। यह सभी कृषि मवेशियों को जंगल के रास्ते बॉर्डर पार कर उड़ीसा और झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे थे।

इस बारे में रायगढ़ पुलिस ने बताया कि 15 अप्रैल की रात पकरगांव-बिरसिंघा जंगल रास्ते से कृषक मवेशियों को मारते-पीटते क्रूरतापूर्वक झारखंड, उड़ीसा के बूचड़खाने ले जा रहे 7 मवेशी तस्करों को लैलूंगा पुलिस की टीम द्वारा मध्य रात्रि पाकरगांव-बिरसिंघा जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया है। मौके पर पुलिस ने आरोपी उमाशंकर यादव, आशीष कुजूर, बालकुमार यादव, मेघनाथ यादव, सुरेश खलखो, चलित यादव, गेंदराम यादव के कब्जे से 39 नग कृषक मवेशी को जप्त किया गया है।

आरोपियों ने मवेशियों बूचड़खाने लेकर जाना बताए जिनके कृत्य पर थाना लेलूंगा में आरोपियों पर  धारा 4, 6, 10, 11 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा मवेशियों के चारा पानी के लिए जप्त मवेशियों को गोठान के सुपुर्द किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
(1) उमाशंकर यादव पिता चिंतामणी यादव उम्र 20 साल
(2) बालकुमार यादव पिता स्वर्गीय फोली यादव उम्र 20 साल
(3) चलित यादव पिता बुटन यादव उम्र 24 साल तीनों निवासी चिडोरा थाना कांसाबेल जिला जशपुर
(4) मेघनाथ यादव पिता जयराम यादव उम्र 19 साल
(5) सुरेश खलखो पिता चेपा खलखो 30 साल साल दोनों निवासी किलकिला लकराघरा थाना लैलूंगा जिला रायगढ़
(6) आशीष कुजूर पिता जितेंद्र कुजूर उम्र 21 साल निवासी पाराघाटी थाना कापू जिला रायगढ़
(7) गेंद राम यादव पिता पैरमल यादव उम्र 27 साल निवासी सुखापाली थाना डभरा जिला सक्ती

Back to top button

you're currently offline