cropped-wp-1681631956894.jpg

रायगढ़ कलेक्टर-एसपी के साथ आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने दिए स्कूल और कॉलेज के छात्रों को सफलता के टिप्स! बताई अपनी कहानी

जिला प्रशासन द्वारा आज नगर निगम ऑडिटोरियम में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। जहां आगे क्या करें, अपने लक्ष्य का क्या निर्धारण करें, ऐसे अननिगत सवाल लेकर जिले के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों के सैकड़ों बच्चे ऑडिटोरियम पहुंचे थे। इन बच्चों के साथ अपने अनुभव बांटने के लिए कलेक्टर और एसपी के साथ जिले में तैनात आईएएस, आईपीएस और एसएएस ऑफिसर्स उपस्थित थे, जिन्होंने इन परीक्षाओं में न सिर्फ टॉप रैंक के साथ सफलता अर्जित की है बल्कि आज वे जिले में जिम्मेदार ओहदों पर हैं।
wp 1681579700056

अतीक अहमद को मेडिकल के लिए ले जा रही पुलिस की गाड़ी पर हमला हुआ है. पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई है. इस हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के पास अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की गई है. जिस वक्त ये हमला हुआ उस वक्त …

wp 1680853462892
गवाहों के अनुसार लड़की ने उनसे कहा था कि कि कमल यादव की मां अनीता यादव उसे उसे पसंद नहीं करती है उसे बार-बार ताना देती है कि उसके लड़के को फंसा कर घर में घुस गई है। उसे खाना देना बंद कर घर के बाहर कमरे में रहने बोली हैं। बालिका को वह अनेक प्रकार से यातनाएं दे रही थी। जिससे क्षुब्ध होकर..
wp 1680852669494
छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर से दस्तक देता दिखाई दे रहा है। आज 1667 सैम्पलों की हुई जांच में 102 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। वर्तमान में पूरे प्रदेश भर में 323 कोरोना के एक्टिव मरीज है। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार..
wp 1680599016137
समय-सारणी के अनुसार ‘राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना‘ के नवीन आवेदन प्राप्त करने की तिथि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2023 तक निर्धारित की गई है। पोर्टल में डाटा प्रविष्टि करने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2023 तक, तहसीलदार द्वारा पंजीकृत आवेदनों के निराकरण की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2023 तक, आवेदनों की स्वीकृति/अस्वीकृति पश्चात ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगर पालिका क्षेत्रों पर प्रकाशन कर दावा आपत्ति...
wp 1680595069243
बेरोजगारी भत्ता : च्वाईस सेंटर्स से भी भरे जा सकते है फार्म। रायगढ़ नगर निगम के च्वाईस सेंटर्स की सूची जारी। फार्म के साथ जरूरी दस्तावेज व बैंक खाते की जानकारी करनी होगी अपलोड
20230404 124319
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में फरार वारंटी ओं की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि सिर्फ मार्च महीने में ही 22 स्थाई वारंटियों समेत 521 फरार वारंटियों को को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इसमें चक्रधर नगर पुलिस ने एक दिन में ही 5 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
wp 1680589681065
होम थिएटर में ब्लास्ट होने से एक परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज जारी है। 2 दिन पहले इस घर में शादी हुई थी और यह होम थिएटर उपहार के रूप में मिला था। धमाका इतना बड़ा था कि घर की छत उड़ गई। आसपास का सामान तितर-बितर हो गया। दीवारें ढह गई।
रायगढ़ पुलिस ने उत्पात मचा रहे दो शराबियों को पकड़ा
रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर पुलिस ने कॉलोनी में उत्पात मचा रहे दो शराबी युवकों को पकड़ कर कार्रवाई की है। दोनों युवक आधी रात को शराब पीकर मोहल्ले में उत्पात मचा रहे थे। घटना करीब 12:45 बजे की है। मोहल्ले वासियों की शिकायत पर चक्रधर नगर थाना पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। इस मामले में पुलिस ने बताया कि रायगढ़ एसपी सदानंद कुमार द्वारा ऐसे शराबी हो और उपद्रवियों पर प्रतिबंधित कार्यवाही करने के लिए सभी थानों और चौकियों को निर्देशित भी किया गया है।
IMG 20230401 WA0012 1
रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल की बरोद-बिजारी सबडिवीजन में कोयले की खदान है। यहां से एसईसीएल कोयले का खनन करता है। इसकी मेन गेट पर पिछले 3 दिनों से खदान में काम करने वाले ट्रक और लॉरी ड्राइवर धरने पर बैठे हैं। इन 10 दिनों में रायगढ़ के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिला है। दोपहर में चिलचिलाती गर्मी और रात को तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है मगर उसके बावजूद भी इनके इरादे मजबूत है और अपने हक के लिए यह धरने पर बैठे हुए हैं। क्योंकि माइंस में नौकरी के नाम पर इनका जिस तरह शोषण होता है, उसके आगे यह सर्दी-गर्मी-बरसात कुछ भी नहीं!
IMG 20230401 WA0007 1
रायगढ़। जिले की पुसौर थाना पुलिस ने चोरी के एक मामले में चौकीदार को गिरफ्तार किया है चौकीदार पर गोदाम मालिक ने आरोप लगाया था कि उसने इसके गोदाम से भारी मात्रा में एलुमिनियम वायर चोरी किया है पुलिस को 24 घंटे में ही आरोपी चौकीदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है।
wp 1680352588921
इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की ओर से रायगढ़ के टैकवांडो कोच विकास सिंह और टैकवांडो कोच लता श्रीवास के भी प्रतिभागियों के द्वारा हिस्सा लिया गया। जिसमे सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमे 03 बालिका वर्ग और 05 बालक वर्ग के प्रतियोगी समेत कुल 8 प्रतिभागियों ने रायगढ़ से शामिल हुए। जिसमें 2 बालिकाओं ने सिल्वर और गोल्ड मेडल हासिल कर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।
wp 1680343994816
मुख्यमंत्री बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय से इस महत्वकांक्षी योजना की शुरूआत की है। योजना की शुरूआत के साथ ही मुख्यमंत्री ने चार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृति आदेश भी प्रदान किया है।  इस योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को हर माह 2500 रूपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जाएगा। बेरोजगारों को साथ ही कौशल विकास का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता दी जाएगी।
wp 1680322670338
प्रदेश के सर्व आदिवासी समाज के खिलाफ भाजपा प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने प्रदेश के एक प्रतिष्ठित टीवी न्यूज चैनल में 26 मार्च को डीबेट के दौरान सर्व आदिवासी समाज के लोगो को मिशनरियों का दलाल कहा गया है। जिसके बाद प्रदेश के सर्व आदिवासी समाज भाजपा प्रवक्ता के प्रति आक्रोशित है।
images28129

नई दिल्ली : वित्त वर्ष 2022-23 खत्म हो गया है। आज से नए वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) का आगाज हो गया है। एक अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक यह वित्त वर्ष रहेगा। इस वित्त वर्ष में कई सारे नियम बदल गए हैं। नियमों में हुए ये बदलाव आपकी जेब पर काफी असर डालेंगे। इन …

IMG 20230331 WA0026
नगर में 30 मार्च गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर भगवान रामचंद्र जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री रामनवमी आयोजन समिति द्वारा भव्य और विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में 50 हजार से अधिक रामभक्तों ने हिस्सा लिया। शाम 5 बजे जब नटवर स्कूल से यात्रा प्रारंभ हुई तो सायद ही किसी ने इसका आखरी छोर देखा होगा। इतनी बड़ी संख्या में अस्त्र-शस्त्र शोभायात्रा में शामिल थे पर किसी प्रकार की कोई घटना या दुर्घटना नहीं हुई। इससे यात्रा में शामिल रामभक्त हिंदुओ ने अहिंसा का एक बहुत बड़ा संदेश दिया। आयोजन समिति ने विशेषकर जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और निगम प्रशासन का साधुवाद दिया।
wp 1680274334904
रायगढ़। नलवा परिवार द्वारा जिंदल उद्योग समूह के संस्थापक, प्रखर राजनीतिज्ञ एवं समाज सेवक श्री ओम प्रकाश जिंदल "बाबूजी" की 18वीं पुण्यतिथि दिनांक 31 मार्च 2023 को डायरेक्टर एवं प्लांट हेड एसएस राठी जी तथा समस्त अधिकारी, कर्मचारी गण, संयंत्र स्थित ओ. पी. जिंदल स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाए एवं श्रमिकों की उपस्थिति में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। नलवा परिवार द्वारा बाबू जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
wp 1680273307737

रायगढ़. जिंदल समूह के संस्थापक और भारतीय उद्यमिता की धाक पूरी दुनिया में जमाने वाले ओमप्रकाश जिंदल की 18वीं पुण्यतिथि पर जेएसपी परिवार ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। जिंदल लेडिज क्लब की अध्यक्षा श्रीमती अनंदिता बंद्योपाध्याय एवं वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा बाबूजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। फिर पूरे दिन श्रीमद्भगवत गीता …

IMG 20230331 WA0000
रेलवे स्टेशन के बाहर पिक एंड ड्रॉप रेलवे डाक सेवा और एसबीआई का एटीएम भी है, यहाँ कोई पार्किंग चार्ज नही फिर भी वहां पर भी लोगों से जबरन वसूली की जा रही हैं और मना करने पर हुज्जतबाजी की जाती है। ऐसे में शरीफ आम आदमी ₹10 देकर पचड़े से निकलना ही उचित समझता है। एक तरह से कहा जा सकता है कि रायगढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर एटीएम से पैसे निकालने गए हो या चाहे डाकघर में अपना पत्र पोस्ट करने के लिए... अगर आप पैरों से चलकर गए हो तो कोई बात नहीं मगर आप गाड़ी से पहुँचे तो आपको यह गुंडा टैक्स देना ही होगा।
wp 1680250846272

रायगढ़। जय भारत सत्याग्रह अंतर्गत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मामले को लेकर कांग्रेस जय भारत सत्याग्रह का आयोजन कर रही है। जय भारत सत्याग्रह आंदोलन के तहत 31 मार्च 2023 को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों में पत्रकार वार्ता किया जाना है। जिसके लिये गिरीश देवांगन अध्यक्ष-खनिज विकास निगम,छत्तीसगढ़ …

wp 1679658472074
कांग्रेस के सासंद राहुल गांधी को उनकी मोदी सरनेम टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है.
wp 1679590073567
रायगढ़। जिले के खरसिया की रहने वाली एक लड़की ठगी का शिकार हुई है। वह मेट्रो मनी साइट shaadi.com में एक लड़के से मिली। सारंगढ़ के रहने वाले उस लड़के ने अपने आपको रायपुर निवासी बताया और एक फेक नाम और रेलवे एम्पलाई बंद कर उससे अपनी पहचान बढ़ाई। बड़े ही शातिराना तरीके से उसने लड़की के अकाउंट से 2.34 लाख की ठगी कर ली। इसके लिए उसने रेलवे की वेबसाइट और सिलेक्शन लिस्ट बनाया। यूट्यूब से फोन-पे की डमी आईडी भी बनाई। यह मामला पुलिस के बड़े अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद साइबर टीम की मदद से खरसिया चौकी ने उस फ्रॉड को गिरफ्तार कर लिया है।
wp 1679583602747
रायगढ़। पालीघाट सेल्फी पांइट के पास मिले अज्ञात शवों की 48 घंटे के भीतर शिनाख्तगी और ब्लाइंड मर्डर केस के आरोपियों की धरपकड़ में रायगढ़ पुलिस ने सफलता हासिल की है। विगत 20 मार्च को रायगढ़-उड़ीसा मार्ग थाना तमनार क्षेत्र के पालीघाट सेल्फी प्वाइंट के पास दो अज्ञात व्यक्तियों का शव पड़े होने की सूचना थाना तमनार को प्राप्त हुई थी। जिस पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक प्रवीण मिंज अपने स्टाफ और फारेसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे।
IMG 20230322 WA0024
रायगढ़। कोतवाली पुलिस ने धर्मजयगढ़ की रहने वाली युवती के शिकायत पर झारखंड निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि युवक ने आगे उसे टीचर बनाने का सपना दिखाकर प्रेम जाल में फंसाया। उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाएं और फिर झारखंड अपने गांव चला गया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक पर धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है।

you're currently offline