Raigarh News

टाइम पर टीवी ठीक करके नहीं दिया! मैकेनिक को इतना पीटा कि तमनार से रायगढ़ अस्पताल लाते समय हुई मौत, हत्या के जुर्म में दो गिरफ्तार..

रायगढ़ : शहर के तमनार क्षेत्र के अंतर्गत एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार 65 वर्षीय बुजुर्ग का नाम करण सिंह चौहान है। मृतक बुजुर्ग गांव की डीटीएच, टीवी का मैकेनिक का कार्य करता था। आरोपित लड़कों ने टीवी समय पर ठीक नहीं करके देने पर बुजुर्ग से गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतर आए। यह घटना यह घटना 5 जनवरी को घटित हुई तथा 7 जनवरी को रायगढ़ अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

जानकारी अनुसार यह घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गंगाधर राठिया (23 साल) एवं एक नाबालिक शामिल थे। आरोपी गंगाधर राठिया एक महीना पहले टीवी सुधारने के लिए बुजुर्ग को दिया हुआ था। टीवी ना ठीक होने की बात को लेकर आरोपी गंगाधर ने गाली गलौच करने लगा तथा आरोपी के साथ में एक नाबालिक भी था। दोनों साथ मिलकर हाथ-मुक्का, लात, घूसा और डंडे से सिर में मारकर चोट पहुंचाये थे, सिर पर सूजन और अंदरूनी चोट था ।

बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के परिजनों ने घरेलू उपचार के इलाज से ठीक होने पर संतुष्टि जाहिर की परंतु मामला गंभीर होने पर उन्होंने तमनार अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया। बुजुर्ग की स्थिति को देखते हुए तमनार के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ चिकित्सालय में दिखाने की सलाह दी। जहां उसे रायगढ़ के मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु ले जाया जा रहा था परंतु उसी बीच बुजुर्ग की मृत्यु हो गई।

टाइम पर टीवी ठीक करके नहीं दिया! मैकेनिक को इतना पीटा कि तमनार से रायगढ़ अस्पताल लाते समय हुई मौत, हत्या के जुर्म में दो गिरफ्तार..
आरोपी गंगाधर राठिया

जानकारी अनुसार बुजुर्ग की मृत्यु के बाद घटना की सूचना थाना चकधरनगर रायगढ़ में दिया गया। थाना चक्रधरनगर से बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना तमनार को प्राप्त होने पर असल मर्ग कायम किया गया। आरोपियों द्वारा एक राय होकर लात घूसे एंव डंडे से करम सिंह के सिर में हत्या करने के आशय से मारपीट कर चोट पहुंचाने से मृत्यु होना पाये जानें से मारपीट के अपराध में IPC की धारा 302 के अपराधी गंगाधर राठिया एवं नाबालिक बालक को हिरासत में लिया गया। आरोपी गंगाराम राठिया से घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त कर दोनों को सक्षम न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Back to top button

you're currently offline