रायगढ़ : खेलो इण्डिया लघु केन्द्र बैडमिंटन हेतु प्रशिक्षक का चयन अब 4 फरवरी को

सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला रायगढ़ में स्वीकृत खेलो इण्डिया लघु केन्द्र (बैडमिंटन) हेतु एक प्रशिक्षक नियुक्ति किए जाने हेतु 28 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई थी। चूंकि रायपुर में 28 से 30 जनवरी तक राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जिसके कारण अब प्रशिक्षक चयन हेतु वॉक इन इंटरव्यू 4 फरवरी 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा।
जिले में चिटफंड मामलों के फरार आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी निरंतर जारी है । इसी क्रम में कल चक्रधरनगर पुलिस की टीम द्वारा अनियमित वित्तीय कंपनी साईं प्रसाद प्रॉपर्टीज लिमिटेड के संचालक आरोपी शशांक बी भापकर को जिला बलौदा बाजार से प्रोडक्शन वारंट पर रायगढ़ लाकर विशेष न्यायालय (अंतर्गज छ.ग. के निक्षेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005) रायगढ़ के समक्ष पेश कर गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे वारंटीयो में तीन लोगो को पकड़ा है बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा फरार लोगों को धरपकड़ करने का कार्य लगातार जारी कहा था। जिसमें मुखबिर द्वारा 3 फरार  वारंटी कोतवाली पुलिस के हाथ लगे हैं।
शहर के तमनार क्षेत्र के अंतर्गत एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार 65 वर्षीय बुजुर्ग का नाम करण सिंह चौहान है। मृतक बुजुर्ग गांव की डीटीएच, टीवी का  मैकेनिक का कार्य करता था। आरोपित लड़कों ने टीवी समय पर ठीक नहीं करके देने पर बुजुर्ग से गाली गलौज करने लगे और मारपीट पर उतर आए। यह घटना यह घटना 5 जनवरी को घटित हुई तथा 7 जनवरी को रायगढ़ अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
रायगढ़ जिले की बेटी वंदना मिंज ने पूरे देश में रायगढ़ का मान बढ़ाया है। झुंझुनू राजस्थान में हुए आठवीं मिनी गोल्फ नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ की महिला टीम ने प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड पर कब्जा किया है। इस टीम में रायगढ़ की रहने वाली मिनी गोल्फ की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वंदना मिंज भी शामिल थीं और उन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ को गोल्ड दिलाने में अहम योगदान दिया है।
स्वाधीनता सेनानी राष्ट्रीय मजदूर नेता नगर  पालिका के प्रथम अध्यक्ष तोड़ाराम जोगी की स्मृति में 14 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन नगर के नटवर स्कूल मैदान में आयोजित किया।  यह फुटबॉल प्रतियोगिता 7 जनवरी से 8 जनवरी तक स्थानीय वरिष्ठ खिलाडियों के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।  ज्ञात हो कि स्वाधीनता सेनानी राष्ट्रीय मजदुर नेता रायगढ़ नगर के प्रथम अध्यक्ष तोड़ाराम जोगी की स्मृति में यह आयोजन पीछले दो वर्षो से आयोजित की जा रही है।
रायगढ़ जिले में ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन एवं अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर सख्त  कार्यवाही कर रही है। पुलिस शहर के तीन स्थान सिग्नल चौंक जमुनाइन, सीएमओ तिराहा और कबीर चौंक एवं  साथ ही शहर के भीतर एवं हाइवे में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान भी काटे गए हैं।
1 जनवरी के शाम को थाना तमनार अंतर्गत ग्राम हल्दीझरिया में झगड़ा मारपीट की घटना में एक युवक द्वारा गांव के एक अन्य युवक पर डंडा से सिर पर वारकर प्राण घातक चोट पहुंचाया था । तमनार पुलिस ने आहत की स्थिति देखते हुए उसके मेडिकल रिपोर्ट का पुन: क्यूरी कराकर, रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा 307 आईपीसी विस्तारित कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
घरघोड़ा के ग्राम छोटे गुमड़ा के एक युवक को पेट्रोल पम्प से उधारी में दिये गये डीजल की रकम मांगना इस समय भारी पड़ गया, जब उधारी रकम को लेकर दो युवक उसके साथ मारपीट किए । घायल युवक पेट्रोल पम्प का सेल्समेन है, उधारी डीजल लिये युवक ने अपने दोस्त के साथ सेल्समेन पर लोहे के रॉड, डंडा से सिर, चेहरे, पीठ पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाये।
रायगढ़ पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण अपने दायित्वों के निष्पादन के साथ लगातार सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते आ रहे हैं जिससे आमजन के बीच पुलिस की छवि अच्छी बनती जा रही है। ऐसा एक और मामला जूटमिल चौकी पुलिस के द्वारा कर दिखाया गया है जिसकी हर कोई जूटमिल पुलिस के कार्यों की उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं। यह कि डीपापारा मिडमिडा में रहने वाला हरिहर उरांव पिता स्वर्गीय सुग्रीव उरांव उम्र 36 वर्ष जो कि अपने मानसिक अस्वस्थता की वजह से इधर-उधर भटकता रहता था
कलेक्टर रानू साहू की पहल पर चक्रधर बाल सदन के बच्चों ने आज कार्निवल सिनेमास, ग्रैंड मॉल में अवतार-द वे ऑफ वाटर 3 डी मूवी देखे। बच्चों ने कहा की मूवी बहुत अच्छी एवं मनोरंजक थी, इसके लिए उन्होंने कलेक्टर  साहू को धन्यवाद दिया।
निजी क्षेत्र के उद्योगों में अप्रेन्टिसशिप को बढ़ावा देने के लिए 9 जनवरी 2023 को प्रात:10 बजे से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में अप्रेन्टिसशिप मेला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मे.सोलारीश टेक्नोलाजी रायगढ़ में सेलर पीव्ही इन्टॉलर/टेक्नीशियन टे्रड में एक पद रिक्त है।
राज्य शासन द्वारा तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही उनके बच्चों के जीवन में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य भी कर रही है। जिसके लिए शासन अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभिन्न छात्रवृत्ति प्रदान कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इससे पढ़ाई में सहायता होने से बच्चों में पढ़ाई को लेकर ललक बढऩे लगी है।
रायगढ़ जिले के नगर निगम में पार्षद के उप निर्वाचन 2022-23 हेतु 7 जनवरी को शाम 5 बजे से 9 जनवरी 2023 मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना के दिन 12 जनवरी 2023 को संपूर्ण दिवस देशी व विदेशी मदिरा दुकान चक्रधर नगर, किनारा होटल-बार को पूर्णत: बंद रखे जाने हेतु शुष्क दिवस घोषित किया गया है। उक्त शुष्क अवधि में समस्त देशी तथा विदेशी मदिरा (सीएस 2 घघ, एफएल 1 घघ एवं किनारा एफ.एल.-3 होटल बार) दुकानों को सील कर बंद करने हेतु अपर कलेक्टर रायगढ़ द्वारा आदेश जारी किया है।
छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर द्वारा नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2022-23 हेतु जारी कार्यक्रम अनुसार 9 जनवरी 2023 को नगर पालिक निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 27 में पार्षद के एक पद हेतु निर्वाचन संपन्न कराया जाना है। जिसके लिए जिला पंचायत के सामने, जतन केन्द्र भवन के कमरा नंबर 01 से 04 तक में मतदान केन्द्र बनाया गया है।
छेरछेरा पर्व पौष पूर्णिमा के दिन छत्तीसगढ़ में बड़े ही धूमधाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इसे छेरछेरा पुन्नी या छेरछेरा तिहार  भी कहते हैं। इसे दान लेने-देने पर्व माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन दान करने से घरों में धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती। इस दिन छत्तीसगढ़ में बच्चे और बड़े, सभी घर-घर जाकर अन्न का दान ग्रहण करते हैं। युवा डंडा नृत्य करते हैं। 
तंबाकू नियंत्रण की दिशा में प्रभावी कदम उठाने और नई पीढ़ी को इसके हानिकारक प्रभावों से बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक भोसकर विलास संदीपान ने आज इंद्रावती भवन में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों,   गैर-शासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा ‘द यूनियन’ संस्था के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में युवा पीढ़ी को तंबाकू की लत से बचाने के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास करने और इस बारे में लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए प्रमुखता से कार्य करने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में जनसुविधा एवं कार्याे के सुचारू संचालन के लिए राज्य सूचना आयुक्त  मनोज त्रिवेदी अपने आबंटित जिले के कार्याे के साथ-साथ पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त राउत को आबंटित जिले के प्रकरणों की सुनवाई करेंगें। राज्य सूचना आयोग के अवर सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसुविधा एवं कार्याे के सुचारू संचालन के लिए राज्य सूचना आयुक्त धनवेन्द्र जायसवाल अपने आबंटित जिले के कार्याे के साथ-साथ पूर्व राज्य सूचना आयुक्त अग्रवाल को आबंटित जिले के प्रकरणों की सुनवाई करेंगें। 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल द्वारा प्रदेशवासियों को बेहतर और किफायती आवास उपलब्ध कराने के वायदे को पूरा करते हुए 28 दिसम्बर 2022 को छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 72वें मण्डल सम्मेलन पर 08 नवीन योजनाओं का शुभारंभ किया गया था, जिसमें प्रदेश के 06 बड़े शहरों की आवास योजनाओं में पंजीयन 04 जनवरी 2023 से शुरू कर दिये हैं। पंजीयन करा कर लोग अब किफायती दरों पर अपना मनचाहा घर खरीद सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में आनलाइन जुआ खेलने और खिलाने वालों की अब खैर नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर विधानसभा में आनलाइन जुए पर नकेल कसने के लिए छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध विधेयक 2022 पारित कर इसे अधिनियम का रूप दे दिया गया है। पूर्व अधिनियम में ऑनलाईन जुआ परिभाषित नही था जिसमें संसोधन करते हुए अधिनियम में अब जुआ घर की परिभाषा मे ऑनलाईन जुआ प्लेटफार्म शब्द जोड़ा गया है। जुआ के उपकरण की परिभाषा मे ऑनलाईन जुआ से संबंधित इलेक्ट्रानिक अभिलेख, इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाईल एप, इलेक्ट्रोनिक ट्रांसफर ऑफ फन्डस शब्द जोड़े गये हैं।
आज दिनांक 05.01.2023 को थाना कोतरारोड़ अंतर्गत ग्राम तारापुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस के विशेष कैंप में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा  “पुलिस जन चौपाल” के माध्यम से विद्याथियों को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया । इस दौरान थाना कोतरारोड़ की सुपरविजन अधिकारी डीएसपी निकिता तिवारी ने छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, पोक्सो एक्ट, यातायात नियमों की जानकारी देकर विविध अपराधों से बचाव और सुरक्षा के उपाय बताई ।
आज दिनांक 05.01.2023 को थाना घरघोड़ा में लैलूंगा उपसंभाग के सहायक यंत्री पंकज कुमार (उम्र 28 साल) द्वारा घरघोड़ा के ग्राम सहसपुर से कुछ युवकों द्वारा बिजलीकर्मी बनकर ट्रांसफार्मर चोरी करने का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। रिपोर्टकर्ता बताया कि कल रात्रि इसे ग्राम सहसपुर का बाबुलाल राठिया मोबाइल पर कॉल कर बताया कि कुछ युवक पिकअप वाहन लेकर गांव आये और विद्युत विभाग से आये हैं कहकर मेन बस्ती ग्राम सहसपुर के विद्युत ट्रांसफॉर्मर डी.पी. के नीचे रखे हुए विद्युत ट्रांसफॉर्मर को अपने पीकअप वाहन में लोडकर ले जाया जा रहे थे,
दिनांक 02.01.2022 को थाना कापू के ग्राम बारबंद में रहने वाला अशोक यादव (उम्र 22 साल) थाना कापू आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि बीते रात्रि (दिनांक 01.01.2023) को जगालमौहा इमलीपारा, कापू निवासी राजेश एक्का और उसके साथी घर घुसकर मारपीट करने से उसके भाई पवन यादव (30 साल) मामा परशुराम यादव (65 साल) और गणेशी बाई (55 साल) को चोटें आयी है । कापू पुलिस द्वारा आहतों का सीएचसी विजयनगर में मुलाहिजा कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा आहत परशु राम यादव को रिफर कर एक्स-रे, सिटी स्कैन कराने कहा गया था ।
गांवों में लिपाई-पुताई के काम आने वाले गोबर से अब इमल्शन और डिस्टेंपर पेंट तैयार किए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की महिलाओं का बनाया गया पेंट मल्टी नेशनल कंपनियों को टक्कर दे रहा है। पेंट निर्माण में मल्टी नेशनल कंपनियों के एकाधिकार को गांवों की महिलाएं तोड़ रही हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिलाओं द्वारा तैयार किए जा रहे इस उच्च गुणवत्ता के पेंट को देखते हुए सभी शासकीय भवनों की पुताई कराने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसके लिए एसओआर भी जारी कर दिया गया है।
प्रदेश सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गौरव दिवस पर 17 दिसम्बर 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितान योजना में पैनकार्ड के लिए पंजीयन कराने की सुविधा देकर नागरिकों को एक और सौगात दी। इसके तहत अब मितान घर आकर पैनकार्ड बनाने आवश्यक दस्तावेज संकलित कर आगे पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। इसके लिए आवश्यक दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड और दो पासपोर्ट आकार के फोटो लिए जा रहे हैं। राज्य सरकार का लक्ष्य इस योजना को विस्तारित कर सभी नागरिकों विशेषतः बुजुर्गों, दिव्यांगों एवं निरक्षरों को घर बैठे आसानी से 100 प्रकार की सेवाएं घर बैठे प्रदान करना है।
इस बार राजपथ में छत्तीसगढ़ की झांकी नहीं दिखेगी। गणतंत्र दिवस के दिन 26 जनवरी को राजपथ में झांकी नहीं नजर आएगी। बता दें कि "मिलेट मिशन" पर आधारित झांकी बनी है।
नये वर्ष में सायबर सेल की टीम साइबर संबंधी अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के साथ साइबर चेतना वाहन और जागरूकता पोस्टर लगावा कर शहरवासियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी। आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर चेतना वाहनों और साइबर पोस्टर चस्पा सवारी ऑटो को हरी झंडी दिखाकर शहर में भ्रमण के लिये रवाना किया गया ।
गत नवंबर माह में एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन पर सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में थाना पुसौर के धोखाधड़ी मामले में रायगढ़ पुलिस की टीम कोलकाता के दमदम इलाके में संचालित कॉल सेंटर में दबिश देकर 8 युवक और 14 युवतियों को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया था। पुलिस की रेड के दरम्यान कॉल सेंटर का संचालक वरूण सिंह, उसकी पत्नी सलोनी प्रिया, उसका भाई रजनीश और रजनीश की पत्नी फरार थे।
मौसम विभाग ने कोहरे को लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, बलरामपुर, पेंड्रा रोड, कोरबा में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी से नम पूर्वी हवाओं के आगमन के कारण पूरे प्रदेश में कोहरा छाया रहेगा। वहीं शुक्रवार से हवा की दिशा बदलने के बाद ठंड बढ़ने के भी आसार है।
कल थाना कोतवाली में स्थानीय महिला एवं उसके पति पर किरायेदार के लड़के द्वारा चाकू से वार करने की खबर सामने आ रही है, जिसमें बताया जा रहा है की 02/01/2023 को करीब शाम 06.45 बजे किरायेदार महिला और उसके बेटे के बीच झगड़ा हो रहा था। मकान मालिक से झगड़ा विवाद करते हुये हाथ में रखे चाकू से श्यामानंद प्रधान के पेट में वार किया जो श्यामानंद के बांये पसली में लगी । घरवालों ने श्यामानदं को मेडिकल कॉलेज ले जाकर भर्ती कराया गया।
जिला कोषालय अधिकारी, रायगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया कि माह दिसम्बर 2022 को जिला रायगढ़ अंतर्गत सेवानिवृत्त होने वाले राज्य शासन के कर्मचारियों का पेंशन प्रकरण संबंधित विभागों द्वारा निराकरण हेतु 'आभार' ऑनलाईन पेंशन पोर्टल के माध्यम से संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, बिलासपुर को प्रेषित किया गया था।
एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ (ग्रामीण) अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र पन्झर क्र.2, देलारी क्र.1 तथा संबलपुरी में आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों को मूल्यांकन समिति की बैठक में पन्झर क्र.2 आंगनबाड़ी केन्द्र हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर प्राविधिक/अनंतिम मूल्यांकन पत्रक प्रकाशित कर परियोजना कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर, जिला-रायगढ़ में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को रायगढ़ जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जनवरी 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप जनवरी के लिए छोड़े गए कामों के लिए ब्रांच जाने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें. इस लिस्‍ट के मुताबिक जनवरी 2023 में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.
साइबर क्राइम हेल्पलाईन नंबर 1930 के माध्यम से पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता को और बेहतर बनाने की दृष्टि से इस व्यवस्था को 19 दिसंबर 2022 से डायल 112 कंट्रोल रूम में शिफ्ट किया गया है। इस व्यवस्था का बेहतर परिणाम सामने आ रहा है। दिनांक 19 दिसंबर से 28 दिसंबर 2022 तक 10 दिनों में 1930 हेल्पलाईन टीम द्वारा लगभग 4 लाख रूपए बचाये गये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (तकनीकी सेवा) कवि गुप्ता ने बताया कि विगत डेढ़ वर्षों में इस व्यवस्था के माध्यम से 4 करोड़ से ज्यादा राशि होल्ड करवाया जा चुका है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में हो रही प्रगति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में संचालित मिलेट मिशन के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में मिलेट्स का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है। प्रधानमंत्री  मोदी ने मिलेट मिशन की तारीफ करते हुए कहा कि राजधानी रायपुर में मिलेट कैफे शुरू करें। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें केन्द्र के पास लंबित छत्तीसगढ़ की राजस्व राशियों के बारे में भी अवगत कराया और शीघ्र प्रदायगी का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने राज्य में विभिन्न नागरिक सुविधाओं में सुधार के लिए केन्द्र से सहायता का भी अनुरोध किया। 
छत्तीसगढ़ में महिलाओं और बच्चों में कुपोषण और एनीमिया की स्थिति को दूर करने के मद्देनजर राज्य मंत्री परिषद् की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब प्रदेश के सभी जिलों में फोर्टिफाइड चावल का वितरण होगा। फोर्टिफाइड चावल उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से राशनकार्डधारियों को अप्रैल 2023 से वितरण किया जाएगा। प्राथमिकता, अन्त्योदय, एकल निराश्रित, निःशक्जन, श्रेणी के राशनकार्डधारियों को वर्तमान में दिए जा रहे सामान्य चावल के स्थान पर फोर्टिफाइड चावल मिलेगा। 
नववर्ष के कार्यक्रमों के आयोजन में ध्वनि विस्तारक यंत्र लाउडस्पीकर की अनुमति के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के आवास एवं पर्यावरण विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को जारी दिशा-निर्देश में यह स्पष्ट किया गया है कि नववर्ष के कार्यक्रमों में 31 दिसम्बर एवं 01 जनवरी 2023  की रात को 10 बजे से 12 बजे तक ही नियमानुसार लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति दी जा सकेगी।
पिकनिक बनाकर लौटते समय कार की टायर फट जाने पर एक दर्दनाक सड़क हादसा में दो लोगों की मृत्यु एवं तीन लोग की घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि आसमा सिटी और पुलिस लाइन में रहने वाले पांच लोग शुक्रवार को पिकनिक मनाने कोटा के कोरी डैम गए हुए थे। कार का टायर फट जाने से अनियंत्रित हो गई, यह घटना शुक्रवार देर रात सकरी थानाक्षेत्र की है।
महाराष्ट्र के बीड़ जिले में बंधक बनाकर रखे गए जिले के 19 श्रमिकों को जिला प्रशासन की टीम द्वारा मुक्त कराया गया तथा गुरुवार को  अम्बिकापुर लाया गया। सकुशल वापसी पर श्रमिकों चेहरे पर खुशी झलकने लगी और उन्होंने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
अगले महीने से लागू होने वाले व्हीसीए प्रभार में वृद्धि का मुख्य कारण एनटीपीसी से अगस्त एवं सितम्बर 2022 के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा क्रय की गई बिजली की लागत में विद्युत नियामक आयोग द्वारा अनुमोदित दर की तुलना में 459 करोड़ रूपए की वृद्धि होना है।
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के भरतपुर  विकासखंड के कुवारपुर वन परिक्षेत्र में बीते कुछ दिनों से एक आदमखोर तेंदुआ से लोग आतंकित है। इस आमदखोर तेंदुआ द्वारा अब तक दो लोगों पर को पर हमला किया गया है, जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई है। तेंदुए के हमले से घायल बच्चे का इलाज जारी है।
छत्तीसगढ़ के कवर्धा (कबीरधाम) में गुरुवार को ग्रामीणों ने आबकारी टीम और पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि नक्सल प्रभावित इलाके सिंघनपुरी के नवागांव में अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही है। इस पर आबाकरी विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों को लेकर गांव में छापा मारा। 
बीते कुछ दिनों में घरघोड़ा पुलिस ने कोल ट्रांसपोर्टिंग के कार्य में प्रतिस्पर्धा को लेकर कुडमकेला में चाकूबाजी की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी थाना छाल क्षेत्र के आदतन बदमाश चंदन सिंह राजपूत को 24 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।
कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है। BF.7 के मरीज मिलने के बाद केंद्र सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को लेकर अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी कलेक्टर, CMHO, सिविल सर्जन को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए है।
छत्तीसगढ़ राज्य में पावर कंपनी ने वेरियेबल कॉस्ट एडजेस्टमेंट (वीसीए) के दाम बढ़ाया है है। कंपनी ने VCA में प्रति यूनिट 49 पैसे की बढ़ोतरी की है। बिजली कंपनी अभी तक उपभोक्ताओं से 0.61 रुपए प्रति यूनिट की दर से वीसीए चार्ज ले रही है। इससे पहले बिजली कंपनी ने सितंबर 2022 में  वीसीए चार्ज 0.23 रुपए प्रति यूनिट की वृद्धि की थी।
रायगढ़ जिले के खरसिया क्षेत्र में 26 दिसंबर की दोपहर खरसिया के पुराना रेल्वे फाटक के समीप बाइक खड़ी कर फल खरीदने के दौरान एक युवक उठाईगिरी का शिकार हो गया। युवक कुछ समय पहले खरसिया के स्टेट बैंक से हजारों में कैश निकाला और घर जा रहा था। उठाईगिरी के घटना की सूचना शाम को पीड़ित ने चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर को दिया गया।
जेएमएफसी न्यायालय खरसिया में पदस्थ सहायक ग्रेड -2  द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में एक्सीडेंट मामले के आरोपी मनोज अग्रवाल पिता श्याम सुंदर अग्रवाल उम्र 40 वर्ष, निवासी सरला बिरला चक्रधरनगर रायगढ़ के विरूद्ध न्यायिक अभिरक्षा से भाग जाने की सूचना एवं कार्यवाही किये जाने के संबंध में आवेदन दिया गया।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज  बेमेतरा विधानसभा, ग्राम-कठिया (रांका) में जनता से भेंट मुलाकात किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का उद्देश्य आम आदमी के आय में वृद्धि करना है। गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आम लोगों को लाभ हो रहा है।
छत्तीसगढ़ में बीएड डीएलएड की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। ये पूरा प्रोसेस आरक्षण की वजह से रुका हुआ था। SCERT की वेबसाइट आज इस संबंध में आदेश जारी करेगी। छात्रों को काउंसलिंग के बाद प्रवेश के लिए 3 से 4 दिन का समय मिलेगा। हाईकोर्ट ने इस मामलें में बड़ा निर्देश दिया। जिसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

you're currently offline

News
Video